तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग दंपति को मारी जोरदार टक्कर महिला की मौत,जबकि उनके पति अभी तक लापता हैं

Share on Social Media

1000616723.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से है जहाँ सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चकला चौक के समीप तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग दंपति को जोड़दार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति अभी तक लापता हैं, आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति कार में ही फंसे रह गए जिनका अभी तक कुछ पता नही चल सका है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग दंपति सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति घटनास्थल से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए, इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर SDPO आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है, फिलहाल महिला के पति की खोजबीन की जा रही है. इस संबंध में एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा, “पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है, फिलहाल मृतक महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जबकि महिला के पति के बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जल्द ही हम लापता व्यक्ति को खोज निकालेंगे. वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे प्रशासन से तेज कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!