गया । गुरुआ प्रखंड के राजन पंचायत में इस बार परिवर्तन की हवा सफल हो गया है इससे यहां के किसान-मजदूरों को काफी उम्मीद बना हुआ है। इस पंचायत से पिछले तीन चुनाव से लगातार पैक्स अध्यक्ष की चुनाव जीत रहे वासुदेव साव को हराकर पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना साव को राजन गांव में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर जोरदार स्वागत किया गया। मुन्ना साव अपने पंचायत के लोगों को बगैर किसी पद पर रहे सेवाभाव से मदद करने का काम करते रहते थे। इसलिए उन्हे इस बात इमानदारी का इनाम मिला है। राजन पंचायत के पंसस संगीता देवी एवं युवा समाजसेवी रामेश्वर साव उर्फ सेठजी ने बताया कि महेंद्र प्रसाद के बेहतर व्यक्तित्व के कारण राजन पंचायत के लोग पैक्स चुनाव में परिवर्तन की मन बना लिया था इसलिए धनबल को किनारा कर यहां की जनता महेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना साव को पैक्स अध्यक्ष बनाया है। इधर राजन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मुखिया परमेश्वर चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी, समाजसेवी रामेश्वर साव उर्फ सेठजी समेत कई लोगों ने बधाई दिया है।