सहरसा । जिले के शंकर चौक स्थित मंदिर परिसर से कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन निकालकर अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। विरोध प्रदर्शन शंकर चौक से निकलकर डी बी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तारानन्द सदा के साथ कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है। कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए तारानंद सदा ने बताया कि डॉ आंबेडकर संविधान के रचयिता हैं और जिस तरह देश का गुंडा गृह मंत्री अमित शाह देश के महापुरुषों को अपमान कर रहे हैं। उन्होंने देश का अपमान किया है। देश को मूर्ख गृह मंत्री मिला है इसके खिलाफ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरकर गुंडा गृह मंत्री अमित शाह से दो-दो हाथ करने को उतरे हैं।