झारखंड के नेतरहाट विद्यालय का पदाधिकारी घूस लेते हुआ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

Share on Social Media

Netarhat-School.jpg

 झारखंड । नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एक पदाधिकारी को ACB ने घूस लेते पकड़ा गया। एसीबी ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। पलामू प्रमंडल की एसीबी की टीम ने गुरुवार की सुबह रोशन कुमार बख्शी नामक पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ लेकर पलामू ले गयी है जहां उनसे पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बताया जा रहा है कि एक सप्लायर से उसके बिल निकासी के एवज में घूस मांगी गयी थी। घूस नहीं देने के लिए तैयार सप्लायर ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी पलामू प्रमंडल के एसपी अंजनी अंजन ने मामले का सत्यापन कराया। उसके बाद कार्रवाई की और पदाधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Anu gupta

error: Content is protected !!