अज़रबैजान का दावा विमान हादसे के दोषियों को ढूंढ निकलेगा रूस देगी कड़ी सजा

Share on Social Media

KAZAKHSTAN-CRASH-RUSSIA-0_1735565950423_1735565982430.webp

डेस्क / बाकू ।  अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पुष्टि की है कि जिस विमान दुर्घटना में 38 लोग मारे गए उसे रूस ने मार गिराया था, हालांकि ऐसा अनजाने में हुआ था। उनका यह बयान तब आया है जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी थी। अलीयेव ने अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि विमान पर रूस की जमीन से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि विमान को जानबूझकर नहीं गिराया गया था। हालांकि, उन्होंने रूस पर कई दिनों तक इस मामले को दबाये रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

अलीयेव ने कहा, ‘हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं कि विमान को रूस ने मार गिराया था। हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया था, लेकिन ऐसा किया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, पहले तीन दिन तक हमें रूस से केवल भ्रामक और बेतुके बयानों के अलावा कुछ नहीं सुनने को मिला।’ कजाकिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसपर सवार 67 में से 38 लोगों की मौत हो गई थी।

अजरबैजान ने रूस से की तीन मांग

अलीयेव ने कहा कि अजरबैजान ने दुर्घटना के संबंध में रूस से तीन मांगें की हैं। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, रूसी पक्ष को अजरबैजान से माफी मांगनी चाहिए। दूसरा, उसे अपना अपराध स्वीकार करना चाहिए। तीसरा, दोषियों को सजा देनी चाहिए और अजरबैजान सरकार, घायल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मुआवजा देना चाहिए।’ अलीयेव ने कहा कि पहली मांग ‘पहले ही पूरी हो चुकी है’ जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को उनसे माफी मांगी। पुतिन ने दुर्घटना को ‘दुखद घटना’ बताया है।

पुतिन ने फोन पर की थी बात

अलीयेव ने कहा, ‘इस संगठन में ज़्यादातर रूसी अधिकारी शामिल हैं और इसका नेतृत्व रूसी नागरिक करते हैं। यहां निष्पक्षता के कारकों को पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं किया जा सका है।’ रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रविवार को रूसी सरकारी मीडिया को बताया कि पुतिन ने अलीयेव से फिर फोन पर बात की है, लेकिन उन्होंने बातचीत का विवरण नहीं दिया। क्रेमलिन ने यह भी कहा कि कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास दुर्घटना स्थल पर रूस, अजरबैजान और कजाकिस्तान की ओर से संयुक्त जांच शुरू कर दी गई है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!