औरंगाबाद। छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थानीय एवं चर्चित युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर दिखाने पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कर दी गई है। मुकेश चंद्राकर के द्वारा बीजापुर, बस्तर सहित अन्य क्षेत्रों में निष्पक्षता एवं निर्भीकता से जनता व आदिवासियों की आवाज बनकर खबर को चलाया जाता था। उनकी निर्मम हत्या से पूरे देश में पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस बीच बिहार के औरंगाबाद के पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनिट का मौन रख कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया। वहीं हत्या करने वाले को फांसी देने तथा दिवंगत पत्रकार के परिजन को मुआवजा सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।इस मौके पर मौजूद प्रेस क्लब अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई विशेष कानून नहीं है, वही महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कानून है भी तो उसका अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के अंदर कोई भय नहीं, वहीं पूरे देश में पत्रकार निष्पक्षता से भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर चलाता है। लोगों की आवाज बनता है किंतु पत्रकार की सुरक्षा की जिम्मेवारी कौन लेगा। इस मौके पर अरविंद सिंह,आशुतोष मिश्रा,आदित्य सिंह,नीरज सिंह,राजेश मिश्रा, धीरेंद्र पांडेय,अनिल कुमार राव, चित्तरंजन कुमार,अंकित कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे हैं।