गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी, क्रूड बिगाड़ सकता है मूड.बाजार के लिए मिले-जुले संकेत

Share on Social Media

206452-stocks-2.webp

न्यूज डेस्क । पिछले हफ्ते के आखिरी सेशन में बाजार ने लगातार दो दिन की तेजी पर ब्रेक लगा दिया है. शुक्रवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार में दिनभर दायरे में कामकाज दिखा और फिर सेशन के अंत दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. इस गिरावट के बाद भी 24,000 के ऊपर बंद होने की वजह से बाजार में सेंटीमेंट पॉजिटिव है. साप्ताहिक आधार पर बात करें तो पिछले हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1% की बढ़त दिखी. निफ्टी मिडकैप में भी 2% की बढ़त रही. लेकिन, निफ्टी बैंक साप्ताहिक आधार पर लाल निशान में ही रहा.

आज से शुरू हो रहा हफ्ता बाजार के लिए कई इवेंट्स की वजह से अहम रहने वाला है. IT कंपनी TCS के नतीजों के साथ ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने शुरू हो जाएंगे. इस बार कंपनियों से तिमाही आधार पर बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा FIIs के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर होगी. प्राइमरी मार्केट में आज एक कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.

ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी बाजार पिछले हफ्ते शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को डाओ जोंस 340 अंक, S&P 500 इंडेक्स 74 अंक और नैस्डैक 341 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी 4.60% पर है. डॉलर इंडेक्स बढ़कर 108.92 पर पहुंच चुका है. सोना 2654 डॉलर प्रति औंस और ब्रेंट क्रूड अब 76 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुका है. सर्दियों की वजह से डिमांड में बढ़ोतरी के बाद ऑयल और गैस के दाम में तेजी दिख रही है.

हफ्ते के पहले दिन आज एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज तेजी है. लेकिन, जापान का निक्केई इंडेक्स करीब एक फीसदी गिरकर कामकाज कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब सवा फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. ताइवान के बाजारों में करीब 2% की तेजी दिख रही है.

FIIs – DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार (3 जनवरी) को ₹4,227 करोड़ के नेट बिकवाली की है. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट ₹820 करोड़ की खरीदारी की है

नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड बरकरार है. गुरुवार के ऊपरी स्तर यानी 24,226 के ऊपर निर्णायक तौर पर जाने के बाद बाजार में खरीदारी के नए मौके बनेंगे. इसके बाद निफ्टी 24,400 – 24,500 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी के लिए 23,930 – 23,840 के स्तर पर पहला सपोर्ट है.

रुपक डे, LKP Securities – डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी 50-DEMA को पार नहीं पार कर सकता है, जिसके बाद इंडेक्स में शुक्रवार को करेक्शन भी दिखा. हालांकि, निफ्टी 24,000 केपार बंद होने में कामयाब रहा है और सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. ऊपर की ओर से निफ्टी 24,200 – 24,200 तक जा सकता है. 24,220 के पार जाने के बाद निफ्टी के लिए 24,500 अगला टारगेट होगा. दूसरी ओर, 24,000 के नीचे निर्णायक तौर पर फिसलने के बाद इंडेक्स 23,700 तक भी फिसल सकता है.

CNBC Awaaz

शेयर बाजार

पर्सनल फाइनेंस

इकोनॉमी

बिजनेस

देश

ऑटो

एग्रीकल्चर

फोटो

वेबस्टोरी

CNBCTV18 Hindi

LIVE TV

NewQ3 तिमाही नतीजे

Newबजट 2025

Awaaz Paathshala

टेक

होमशेयर बाजारTrade Setup For Today: बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी, क्रूड बिगाड़ सकता है मूड

Trade Setup For Today: बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी, क्रूड बिगाड़ सकता है मूड

Trade Setup For Today: बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. एशिया में मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे. FIIs ने शुक्रवार को वायदा और कैश में बड़ी बिकवाली की है.

Profile image

By Ashutosh Verma

January 6, 2025, 7:33:40 AM IST (Published)

WhatsApp

Facebook

Twitter

Telegram

linkedin

Link

Trade Setup For Today: बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी, क्रूड बिगाड़ सकता है मूड

पिछले हफ्ते के आखिरी सेशन में बाजार ने लगातार दो दिन की तेजी पर ब्रेक लगा दिया है. शुक्रवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार में दिनभर दायरे में कामकाज दिखा और फिर सेशन के अंत दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. इस गिरावट के बाद भी 24,000 के ऊपर बंद होने की वजह से बाजार में सेंटीमेंट पॉजिटिव है. साप्ताहिक आधार पर बात करें तो पिछले हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1% की बढ़त दिखी. निफ्टी मिडकैप में भी 2% की बढ़त रही. लेकिन, निफ्टी बैंक साप्ताहिक आधार पर लाल निशान में ही रहा.

आज से शुरू हो रहा हफ्ता बाजार के लिए कई इवेंट्स की वजह से अहम रहने वाला है. IT कंपनी TCS के नतीजों के साथ ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने शुरू हो जाएंगे. इस बार कंपनियों से तिमाही आधार पर बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा FIIs के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर होगी. प्राइमरी मार्केट में आज एक कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका को बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स या सेक्टर के आधार पर एक्शन दिखने की उम्मीद है. कई कंपनियों के बिजनेस अपडेट से स्टॉक्स में रिएक्शन देखने को मिलेगा. Mehta Equities के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च), प्रशांत तापसे ने कहा कि दो सेशन में छोटी रिकवरी के बाद भी बाजार ने शुक्रवार को मोमेंटम खो दिया है. बाजार को अभी भी सुस्त ग्रोथ, ऊंचे वैल्युएशन, विदेशी फंड आउटफ्लो और अमेरिका में ट्रेड रणनीति की चिंता सता रही है. ऐसे में कुछ करेक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशकों का नजरिया बाजार में सतर्क ही रहेगा.

ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी बाजार पिछले हफ्ते शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को डाओ जोंस 340 अंक, S&P 500 इंडेक्स 74 अंक और नैस्डैक 341 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी 4.60% पर है. डॉलर इंडेक्स बढ़कर 108.92 पर पहुंच चुका है. सोना 2654 डॉलर प्रति औंस और ब्रेंट क्रूड अब 76 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुका है. सर्दियों की वजह से डिमांड में बढ़ोतरी के बाद ऑयल और गैस के दाम में तेजी दिख रही है.

हफ्ते के पहले दिन आज एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज तेजी है. लेकिन, जापान का निक्केई इंडेक्स करीब एक फीसदी गिरकर कामकाज कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब सवा फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. ताइवान के बाजारों में करीब 2% की तेजी दिख रही है.

FIIs – DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार (3 जनवरी) को ₹4,227 करोड़ के नेट बिकवाली की है. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट ₹820 करोड़ की खरीदारी की है.

निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक

अजीत मिश्रा, Religare Broking – तीन दिन की रैली के बाद बाजार करीब आधा फीसदी गिरकर बंद हुआ. शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई और पूरे सेशन निफ्टी दायरे में कामकाय करते दिखा. इसके बाद निफ्टी दिन के निचले स्तर यानी 24,005 के करीब बंद हुआ. उन्होंने कहा कि हाल की रिकवरी के बाद यह पुलबैक सामान्य लग रहा है. यह तब तक जारी रह सकता है, जब तक निफ्टी 24,250 के अगले रेजिस्टेंस स्तर को निर्णायक तौर पर पार नहीं कर लेता.

नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड बरकरार है. गुरुवार के ऊपरी स्तर यानी 24,226 के ऊपर निर्णायक तौर पर जाने के बाद बाजार में खरीदारी के नए मौके बनेंगे. इसके बाद निफ्टी 24,400 – 24,500 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी के लिए 23,930 – 23,840 के स्तर पर पहला सपोर्ट है.

रुपक डे, LKP Securities – डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी 50-DEMA को पार नहीं पार कर सकता है, जिसके बाद इंडेक्स में शुक्रवार को करेक्शन भी दिखा. हालांकि, निफ्टी 24,000 केपार बंद होने में कामयाब रहा है और सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. ऊपर की ओर से निफ्टी 24,200 – 24,200 तक जा सकता है. 24,220 के पार जाने के बाद निफ्टी के लिए 24,500 अगला टारगेट होगा. दूसरी ओर, 24,000 के नीचे निर्णायक तौर पर फिसलने के बाद इंडेक्स 23,700 तक भी फिसल सकता है.

निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक

You May Like

AI Analysis of IRFC Share Price with 91.83% Accuracy Rate

AICMY

by Taboola Sponsored Links

अमोल अठावले, Kotak Securities – निफ्टी बैंक के लिए 200-दिन का सिम्पल मूविंग एवरेज (SMA) यानी 50,500 – 50,600 का स्तर अहम सपोर्ट है. ऊपर की ओर, 50-दिन और 20-दिन का SMA 51,800 – 52,200 की रेंज में है. ये स्तर निफ्टी बैंक के लिए अहम रेजिस्टेंस साबित हो सकता है.

F&O बैन वाले शेयर

जिन स्टॉक्स में मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट उनके डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट का 95% पार हो जाता है, उन्हें F&O बैन लगा दिया जाता है. F&O बैन में फिलहाल Manappuram Finance और RBL Bank शामिल हैं. इनमें कोई नया स्टॉक नहीं जुड़ा है. F&O बैन लिस्ट से कोई स्टॉक बाहर भी नहीं निकला है.

पुट-कॉल रेश्यो

निफ्टी का पुट-कॉल रेश्यो (PCR) मार्केट के मूड के बारे में जानकारी देता है. 3 जनवरी को गिरकर 0.86 पर रहा. इसके एक दिन पहले यह 1.23 पर था. 0.7 से ज्यादा या 1 ऊपर PCR का मतलब बाजार में बुलिश सेंटीमेंट के बारे में बताता है. वहीं, 0.7 या 0.5 से नीचे का पुट कॉल रेश्यो का मतलब है कि कॉल्स में बिकवाली पुट के मुकाबले ज्यादा है. इससे बाजार में Bearish संकेत मिलता है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

HDFC Bank: तीसरी तिमाही में बैंक के ग्रॉस एडवासेंज में तिमाही-दर-तिमाही 0.9% और साल-दर-साल 3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो ₹2,54,250 करोड़ पर पहुंच गया है. सालाना आधार पर बैंक के डिपॉजिट में 15.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि तिमाही आधार पर यह 2.5% अधिक है. इस दौरान बैंक का डिपॉजिट ₹2,56,350 करोड़ पर पहुंच गया है. Q3 में CASA डिपॉजिट्स साल दर साल 4.4% गिरकर ₹87,250 करोड़ पर पहुंच गया है, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1.2% की गिरावट देखने को मिली है.

ICICI Bank: बैंक को ₹100.76 करोड़ का जीएसटी डिमांड और पेनल्टी ऑर्डर मिला है.

Equitas Small Finance Bank: Q3 में बैंक की कुल डिपॉजिट बढ़कर ₹40,738 करोड़ हो गई, जो तिमाही-दर-तिमाही 2.21% की बढ़ोतरी और साल-दर-साल 25.79% की बढ़ोतरी है. बैंक के CASA (करंट अकाउंस सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 4.24% और सालाना आधार पर 9.79% की गिरावट देखी गई, जो ₹11,668 करोड़ तक आ गई है.

Bajaj Finance: 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी की AUM सालाना आधार 28% बढ़कर ₹3.98 लाख करोड़ हो गई है. एक साल पहले यह ₹3.10 लाख करोड़ थी. AUM में लगभग ₹24,100 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2024 तक इसकी डिपॉजिट बुक 19% बढ़कर ₹68,800 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹58,008 करोड़ थी. तीसरी तिमाही में 12.06 मिलियन नए लोन बुक किए, जो अब तक के सबसे अधिक तिमाही लोन हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9.86 मिलियन से 22% की बढ़ोतरी है.

NTPC Green: सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को UPPCL की सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में चुना गया है. यह टेंडर, टैरिफ-बेस्ड कंपीटिटिव बिडिंग के तहत भारत में 2000 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए सोलर पावर डेवलपर्स के चयन के उद्देश्य से 3 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी.

Adani Wilmar: Q3 में खाद्य तेल सेगमेंट वॉल्यूम में पिछले साल के मुकाबले 4% की बढ़त देखने को मिली है. वहीं वैल्यू में 39% की ग्रोथ रही है. इसके अलावा फूड और एफएमसीजी सेगमेंट वॉल्यूम में 24% की ग्रोथ रही है. वैल्यू में 22% की ग्रोथ देखने को मिली है. इंडस्ट्री इसेंशियल्स के वॉल्यूम में 4% की गिरावट देखने को मिली. वहीं वैल्यू में 6% की ग्रोथ रही.

Vedanta: तीसरी तिमाही में कंपनी का एल्युमीनियम प्रोडक्शन सालाना आधार पर 3% बढा है. जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 614kt पर पहुंच गया है. कंपनी ने कहा कि इस दौरान सेलेबल मेटल में सालाना आधार पर कोई बदलाव नहीं आया जबकि तिमाही आधार पर यह 1% गिरकर 259 kt रहा. तीसरी तिमाही में माइन मेटल प्रोडक्शन में 3% की बढ़ोतरी हुई है.

M&M Financial: तीसरी तिमाही में ओवरऑल डिस्बर्समेंट साल-दर-साल 7% बढ़कर ₹16,450 करोड़ पर पहुंच गया है. जबकि कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव 95% पर रही. कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक स्टेज-थ्री 4% से घटकर 3.9% पर आ गई है. जबकि 31 दिसंबर 2024 तक स्टेज-टू 6% से बढ़कर 6.3% रही.

IDBI Bank: Q3 में कुल बिजनेस 13% की बढ़ोतरी के साथ ₹4.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया है जो पिछले साल इस तिमाही में ₹4.33 लाख करोड़ पर था. बैंक का कुल डिपॉजिट 9% बढ़कर ₹2.82 लाख करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹2.58 लाख करोड़ पर था.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!