न्यूज डेस्क । Pushpa 2 Box Office Collection Day 35: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक परफॉर्म किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही धुआंधार कमाई कर रही है और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. यहां तक कि रिलीज के एक महीने बाद भी ‘पुष्पा 2’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पांचवें हफ्ते में अब फिल्म का कलेक्शन में काफी गिरावट भी देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 35वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
पुष्पा 2’ ने रिलीज के 35वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस बीच कई फिल्में आई और कब चली गईं किसी को पता नहीं चला लेकिन ‘पुष्पा 2’ का सिंहासन बॉक्स ऑफिस से कोई नहीं हिला पाया है. इस फिल्म ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की सभी फिल्मों को धूल चटा दी है और देश की नंबर 1 फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है. फिलहाल ये फिल्म पांचवें हफ्ते में है और ये अब भी करोड़ो में ही कारोबार कर रही है. हालांकि ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में अब भारी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. ‘पुष्पा 2’ की अब तक की कमाई की बात करें तो..
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा.
तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ ने 129.5 करोड़ का कारोबार किया.
चौथे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 69.65 करोड़ रुपये रहा.
वहीं 30वें दिन इस फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की और 31वें दिन फिल्म का कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपये रहा.
32वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने 7.2 करोड़ और 33वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की और 34वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के 35वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 35वें दिन 2.15 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 35 दिनों की कुल कमाई अब 1213 करोड़ रुपये हो गई है.
‘पुष्पा 2’ अब बनाएगी नया रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक तमान नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये फिल्म रिलीज के 35 दिन बाद भी शानदार परफॉर्म कर रही है और इसका कलेक्शन 1213 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये छठे वीकेंड तक 1250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी. हालांकि 10 दनवरी को सिनेमाघरों में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ भी रिलीज हो रही है. देखने वाली बात होगी कि ‘गेम चेंजर’ के आगे ‘पुष्पा 2’ कितना कलेक्शन कर पाती है.
Anu gupta