फ्री शेयर के बीच शुक्रवार को आनंद राठी वेल्थ के शेयर 4,116 रुपये पर 4.4% की बढ़त के साथ बंद हुए

Share on Social Media

images-5.jpeg

न्यूज डेस्क । आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 2.7% की बढ़त के बाद शुक्रवार को और 4.5% की उछाल देखी गई. इसके साथ ही, सप्ताह के अंत तक शेयरों में कुल 4% का इजाफा हुआ, जो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स की 6% और स्मॉलकैप इंडेक्स की 7% गिरावट के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है.

सोमवार, 13 जनवरी को आनंद राठी वेल्थ का बोर्ड अपनी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों पर चर्चा करेगा. इसके अलावा, कंपनी पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगी.

  1. आनंद राठी वेल्थ ने दिसंबर 2021 में 550 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 9% प्रीमियम के साथ लिस्ट किया था. तब से, शेयर अपने आईपीओ प्राइस से सात गुना बढ़ चुके हैं. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 18,000 करोड़ रुपये के करीब है.

शेयरधारकों को लाभ

कंपनी ने अब तक प्रति शेयर 44 रुपये का डिविडेंड दिया है.

जून 2023 में, आनंद राठी वेल्थ ने अपने शेयरों को 4,450 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बायबैक किया था. हालांकि, शेयर वर्तमान में उस स्तर से नीचे पर कारोबार कर रहे हैं लेकिन 4,646 रुपये का सबसे ऊंचा लेवल छू चुके हैं.

सितंबर तिमाही के अंत तक, प्रमोटर्स की कंपनी में 47.99% हिस्सेदारी थी.

भारतीय म्यूचुअल फंड्स की 7.9% हिस्सेदारी है, जिसमें एसबीआई स्मॉलकैप फंड की 1.83% और क्वांट स्मॉलकैप फंड की 2.67% हिस्सेदारी शामिल है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 5.3% हिस्सेदारी है.

खुदरा निवेशकों (₹2 लाख तक के निवेश वाले) की कंपनी में 17% हिस्सेदारी है.

शुक्रवार को आनंद राठी वेल्थ के शेयर 4,116 रुपये पर 4.4% की बढ़त के साथ बंद हुए. शेयरधारकों और निवेशकों की नजर अब सोमवार की बोर्ड बैठक पर है, जहां बोनस शेयर पर फैसला लिया जा सकता है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!