औरंगाबाद। गोह प्रखंड के देवकुंड खेल मैदान में मंगलवार को बाबा दूधेश्वरनाथ युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित महिला फुटबॉल मैच में बिहार के न्यू स्टार फुटबॉल क्लब मुंगेर ने उत्तर प्रदेश के इंदिरा गांधी फुटबॉल अकेडमी गोरखपुर को एक गोल से पराजित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी दिलिप सिंह, पूर्व विधायक सह आरएलएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रणविजय कुमार, मगध विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मैच का उद्घाटन किया। वहीं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी आगे बढ़ाएं। बेटियां भी देश को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष राकेश रंजन व संचालन शिक्षक राजू कुमार ने किया। बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए उप विजेता टीम के गोलकीपर समीर अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रेफरीे की भूमिका में सुलेल पासवान रहे। गणमान्य अतिथियों में मुखिया सत्येंद्र यादव, मुखिया मृत्युंजय यादव, थानाध्यक्ष अनंत कुमार, पंसस रामकुमार पासवान, पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, विनोद मेहता, पैक्स अध्यक्ष सह कमेटी प्रबंधक उमाशंकर यादव, समाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर यादव, डिंडिर पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सतीश शर्मा, डॉ संजय मिश्रा, कमेटी कोषाध्यक्ष डॉ संजय कुमार पांडेय, शिक्षक धनेश्वर राम, दयानंद शर्मा, शिक्षक राजेश कुमार, सचिवालय सहायक संजीत कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ पप्पू कुमार, सचिव सोनू यादव, शिक्षक सुजीत कुमार, प्रमोद यादव, जयराम शर्मा, अभाविप छात्र नेता गौरव मिश्रा, रमेश पासवान, कोच प्रदीप कुमार, शिक्षक अजीत कुमार, दीपू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
गोह से गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar