न्यूज डेस्क । महानगर के साथ ही आस-पास के जनपदों की जरूरतों को देखते हुए विकास का खाका तैयार करने के लिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने कानपुर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में क्रीडा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी में 10 जिलों के जिलाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मलित करते हुए जिलों के नक्शे को संकलित करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र) की तरह की कानपुर में क्रीडा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसमें आस-पास के जनपदों की स्वास्थ्य,औद्योगिक,यातायात सुविधाओं को विस्तार किया जाएगा।
करीब दो साल पहले मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का खाका तैयार किया था। जिसमें एनसीआर की तर्ज पर आस-पास के जनपदों की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए क्रीडा गठन का खाका तैयार किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के दायरे में उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, औरैया, इटावा, हमीरपुर, कालपी, उरई, कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद को शामिल किया गया है।
Anu gupta