न्यूज डेस्क । रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. उसने यूक्रेन के 100 ठिकानों पर एकसाथ अटैक किया है. रूस ने ब्लैक सी से TU-95 बमवर्षक से क्रूज मिसाइलें दागी हैं. पिछले 3 सालों में रूस का ये अब तक का सबसे बड़ा हमला है. रूस के इस हमले को यूक्रेन पर पलटवार माना जा रहा है, क्योंकि कल रूस के हमले में कीव के दर्जनभर से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गईं. कई इमारतों में हमले के बाद आग लग गई. यूक्रेन ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. रूस ने इस्कंदर मिसाइल से हमला किया है. हमले में यूक्रेन को बड़ा नुकसान हुआ है. रूस ने पहला हमला सुबह 6.30 बजे किया. अटैक के बाद पूरे कीव में इमरजेंसी लगाई गई है. लगातार सायरन बज रहे हैं. लोगों ने बंकरों में शरण ली है.
हमले पर यूक्रेन ने क्या कहा?
रूस के हमलों पर जेलेंस्की का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है.
30 रूसी मिसाइलों को नष्ट किया गया है.
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने फेसबुक पर लिखा, दुश्मन ने यूक्रेनवासियों को आतंकित करना जारी रखा है. उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे मौजूदा खतरे के दौरान आश्रय स्थलों में रहें और आधिकारिक अद्यतन सूचना के मुताबिक कदम उठाएं.
सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने खारकीव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिज्जिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोहराद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की सूचना दी. कीव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि सुबह के हमले के दौरान क्षेत्र में दुश्मन की क्रूज मिसाइलों की उपस्थिति दर्ज की गई.
यूक्रेन की वायु सेना ने राष्ट्रव्यापी हवाई हमले की चेतावनी के दौरान रूस द्वारा दागी गई कई मिसाइलों का पता लगाया, हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में किसी तरह का नुकसान नहीं होने का संकेत दिया गया.
Anu gupta