NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । औरंगाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए अवैध शराब के विरुद्ध ठोस कदम उठाए हैं। इस अभियान के अंतर्गत, पुलिस ने 1696.5 लीटर देशी महुआ और 0.750 लीटर विदेशी शराब जप्त की है, जिसके बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई है जो अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन करने में संलग्न थे।
इस अभियान के मामले में, कुटुम्बा थाना क्षेत्र में सक्रिय अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। मनीष, जो पलामू जिले के हरिहरगंज थाना अंतर्गत सिमरवार का निवासी है, के पास से 1360 लीटर स्प्रीट, एक मोबाइल फोन और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया।
ढिबरा थाना क्षेत्र में काम करने वाले अभियुक्त शिवपूजन भुइया को गिरफ्तार किया गया। शिवपूजन के कब्जे से 70 लीटर देशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधिनियम 2018 के तहत की गई।
देवकुंड थाना क्षेत्र के विजय विन्द्र को पकड़ा गया।
अम्बा थाना काण्ड सं0-12/25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब-140 ली0 एवं मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया।
देव थाना काण्ड सं0-13/25, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब 60 ली0 बरामद किया गया।
कासमा थाना काण्ड सं0-07/25, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब-65 ली0 बरामद एवं भट्ठी-08, महुआ जावा-5000 ली0 विनष्ट किया गया।
गोह थाना काण्ड सं0-21/25, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में जुगेन्द्र यादव उर्फ जुगनु यादव पे० बच्चु यादव सा0 राजपुताना टोला थाना गोह जिला औरंगाबाद को देशी शराब-1.50 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने स्थानीय जनता को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना अविलंब पुलिस को दें, जिससे समाज में सुरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके।
Anu gupta