गणतंत्र दिवस पर झारखंड में 44 पुलिस अफसर होंगे सम्मानित, देखिए पूरी लिस्ट

Share on Social Media

medal-2.png

NGTV NEWS । NEWS DESK ।  झारखण्ड । इस बार गणतंत्र दिवसके अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को झारखंड के 44 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सम्मानित होंगे। मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार राज्य के 44 अधिकारियों -कर्मियों को पदकों से अलंकृत करेंगे। इनमें सात आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिनमें प्रभात कुमार, एवी होमकर, अंजनी झा और अनूप बिरथरे शामिल हैं। इन अधिकारियों और कर्मियों को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, वीरता के लिए पुलिस पदक और केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक। डीजीपी कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

23 लोगों को मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक देखिए पूरा लिस्ट। 

आईपीएस प्रभात कुमार.

-आईपीएस एवी होमकर.

– सुरेंद्र कुमार सिंह

– मनोरंजन कुमार सिंह

– हेमंत कुमार बैठा

-सिकंदर राय

– जलहा उरांव

– नाजीर हुसैन

-जीतलाल नायक –

– रविंद्र कुमार सिंह

– सचिन सुब्बा

– राजू सिंह छेत्री

– परवेज आलम

– एतवा उरांव

– जीवन ज्योतिष तिर्की

– संतोष कुमार

– भीमलाल महतो

– तारामणि टेटे

– चक्रधर कुमार महतो

-सिल्वेस्टर केरकेट्टा

– कविता विवेक

– राम बहादुर

– अनिल कुमार दास

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!