जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता कि शिकायत

Share on Social Media

IMG-20250206-WA0013.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने आमजनों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। जहाँ आम लोगों ने अपनी शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक के सामने रखीं। जनता दरबार का उद्देश्य था आम लोगों को एक ऐसा अवसर प्रदान करना जहाँ वे बिना किसी भय या हिचक के अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख सकें।

इस दौरान लोगों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें की जिसमें सुरक्षा से लेकर यातायात मुद्दे तक शामिल थे। कुछ नागरिकों ने बताया कि उनके इलाके में अपराध बढ़ रहा है, जबकि दूसरों ने पुलिस की कार्रवाई में देरी की शिकायत की। सभी उपस्थित लोगों ने महसूस किया कि उनकी समस्याओं को सुनने और समझने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरी तत्परता दिखाई जिससे जनता को एक प्रकार की विश्वास और आशा मिली। पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Anu gupta

error: Content is protected !!