NGTV NEWS । NEWS DESK । मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने कहा कि ‘मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है. वह मानसिक रूप से बीमार है.
मीडिया रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि ’11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी और जांच शुरू की.’
Anu Gupta