दिल्ली विधानसभा का शपथ ग्रहण समारोह खत्म, दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित..

Share on Social Media

24_02_2025-_live-14_97_23889838_122238497.jpeg

दिल्ली विधानसभा का शपथ ग्रहण समारोह खत्म, दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित..

NG TV desk Delhi vidhansabha :: दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद लवली दिल्ली विधानसभा पहुंचे। जहां वे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी शपथ दिलाई जाएगी। फिलहाल विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ ले रहे हैं ।

दिल्ली विधानसभा का शपथ ग्रहण समारोह खत्म हो गया है। सदन की कार्रवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

भाजपा विधायक नीरज बैसोया ने शपथ लेने के बाद प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली के पांव भी छुए।

भाजपा विधायक शिखा राय ने पति का भी नाम लिया। प्रोटेम स्पीकर लवली से हाथ भी मिलाया। आप विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हिंदी में ही शपथ ली।

विजेंद्र गुप्ता माथे पर रोली तिलक लगाकर आए। विपक्ष के भी कई विधायको ने हाथ जोड़ उनका अभिवादन किया। आप विधायक आले मोहम्मद इकबाल और इमरान हुसैन ने उर्दू में शपथ ली।

बहुत से विधायक पारंपरिक वेशभूषा में भी आए। अलग-अलग तरह की पगड़ी पहने हुए हैं। इसके अलावा धोती कुर्ता / पारंपरिक पटका धारण किए हुए हैं। अनिल झा ने मैथिली भाषा में में शपथ ली।

एक-एक कर शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शपथ लेने के क्रम में पहले मंत्री शपथ ले रहे हैं। सिरसा ने पंजाबी में शपथ ली। वहीं पर कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ली।

दिल्ली विधानसभा सदन में शपथ ग्रहण का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। इनके बाद अब मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य शपथ ले रहे हैं। इनके बाद बारी-बारी से सभी अन्य विधायक 70 विधायक शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर अरविंद सिंह लवली ने कहा कि विधानसभा द्वारा तैयार किए गए लिखित प्रारूप के अनुसार ही सभी सदस्य शपथ लें। उन्होंने कहा कि जो सदस्य अभी शपथ लेने के लिए उपलब्ध नहीं है वह कल 11:00 बजे शपथ ले सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा के पहले दिन दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह हमारी एक शुरुआत है। मैं उन्हें (आप नेता और नेता प्रतिद्वंद्वी आतिशी) बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे पहले के विपरीत सकारात्मक सकारात्मकता के साथ काम करेंगे।

दिल्ली की 8वीं विधान सभा के पहले सत्र के लिए दिल्ली विधानसभा पहुंचते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने विजय चिन्ह दिखाया।दिल्ली विधानसभा में एलओपी आतिशी (LOP Atishi) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में जनता की आवाज उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास की जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। पहली किस्त 8 मार्च तक देने का वादा किया गया था। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे… मैंने बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही इसका अनुमान लगा लिया था। भाजपा सरकार अपने वादे पूरे न करने के लिए कोई न कोई बहाना जरूर बनाएगी। जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, तब दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रुपये था, लेकिन तब भी अरविंद केजरीवाल ने मुनाफे वाली सरकार चलाई, मुफ्त बिजली दी, मुफ्त पानी दिया, अच्छे स्कूल दिए, अच्छे अस्पताल दिए, मुफ्त बस यात्रा की, मुफ्त तीर्थ यात्रा की… वे कह रहे हैं कि खजाना खाली है, पैसे की कमी नहीं है, इरादों की कमी है।

दिल्ली विधानसभा सत्र पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा 27 साल बाद सत्ता में आई है। हमारी पहली प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को साफ पानी, बेहतर सीवेज, बेहतर सड़कें, साफ हवा मुहैया कराना होगी। पिछले 10 सालों से पानी का मुद्दा दिल्ली के लोगों के लिए एक बुरे सपने जैसा था।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!