हिमानी हत्याकांड के 2 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, मां का आरोप- मर्डर में कांग्रेस के लोग.
NG TV desk Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में गला घोटकर मार डाली गई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता रानी ने अंदेशा जताया कि बेटी की हत्या में पार्टी के अंदर के किसी वर्कर या अन्य का हाथ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हिमानी के पार्टी में तेजी से आगे बढ़ने के कारण यह दुश्मनी बनी थी। कांग्रेस आफिस में भी उसके साथ कहासुनी हो जाती थी। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद हिमानी का शव लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक बेटी के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, तब तक परिवार शव नहीं लेगा।
पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा
इधर, पुलिस ने बेहद अहम इनपुट पर रविवार को मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। दिल्ली में भी छापेमारी की है। बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था।रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी सीमन, यूट्रेस कोर और खून व हिस्टोपैथ के सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब में भेजे गए हैं। जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
सूटकेस में मिला था हिमानी का शव
बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था। गला घोंटकर हत्या की गई थी। रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं।
उधर, पुलिस ने स्वजन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान अब तक 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, लेकिन हत्यारोपित का कोई सुराग नहीं लगा है।
एसआईटी गठित करने के साथ ही स्पेशल क्राइम ब्रांच की पांच टीमें भी जांच में जुटी हैं। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली में भी छापेमारी की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले का शीघ्र राजफाश करेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का हाथ पकड़कर चलने पर आई थीं चर्चा में
हिमानी नरवाल महिला कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणवी पोशाक पहनकर राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलने से वह चर्चा में आई थीं। एमबीए और लॉ की पढ़ाई कर चुकी हिमानी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और डिजिटल क्रिएटर के तौर पर काम करती थीं।
महिला कांग्रेस की हर गतिविधि में वह शामिल होती थीं। उनके बड़े भाई की 12 साल पहले हत्या हो गई थी। पिता ने 10 साल पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी। हिमानी मां और छोटे भाई के साथ छह साल पहले दिल्ली चली गई थीं। पांच माह से रोहतक के विजयनगर स्थित अपने मकान में अकेली रह रही थी..
Anu Gupta