एक सीजेएम सहित चार न्यायधीश शिघ्र करेंगे पदभार ग्रहण

Share on Social Media

1000493888.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । व्यावहार न्यायालय में सिनियर डिवीजन को पटना हाईकोर्ट ने चार न्यायधीश नियुक्ति की घोषणा किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सीजेएम माधवी सिंह का तबादला कटिहार हो गया है। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के नये सीजेएम लाल बिहारी पासवान होंगे,लाल बिहारी पासवान मुंगेर में सीजेएम थे, मुज़फ्फरपुर से एसिजेएम तान्या पटेल और संदीप कुमार सिंह तथा मढ़ोरा सारण से एसिजेएम प्रदीप चंद्रा को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सिनियर डिवीजन भेजा गया है जिनमें से एक को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव बनने की सम्भावना है आपको मालूम कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम की तबादला एसिजेएम नरकटियागंज हुआ है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!