सटवट ग्राम मे रूद्र महायज्ञ का होगा आयोजन, प्रत्येक दिन प्रवचन संग भंडारा करने का निर्णय

Share on Social Media

1000500845.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । देव प्रखंड के ग्राम सटवट में देवी स्थान प्रांगण में बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में समाजसेवीयों क़ो लेकर एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी। जिसमें सटवट गाँव में भगवान शंकर की मंदिर की अंतिम छोर का निरिक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया ।ग्रामीणों नें भगवान शंकर के परिवार का प्राण प्रतिष्ठा के संग रूद्र महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया। यज्ञ क़ो भव्य रूप देकर दिनांक 19/05/25 से प्रारम्भ कर 25/05/25 क़ो पूरा किया जायेगा। इस सात दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन प्रवचन, रासलीला के साथ भंडारा का आयोजन किया जायेगा।बैठक में सूर्य महायज्ञ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, विजय पाण्डेय, रुपेश सिंह, रवि गुप्ता, विजय सिंह संग सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!