संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से है जहां सौरबाजार नगर पंचायत स्थित गजाधर साहू उच्च विद्यालय की छात्रा सोनाली सुमन पूरे बिहार में सातवां स्थान और सहरसा जिला टॉपर बनकर पूरे बिहार में सहरसा का नाम रौशन किया है। एक साधारण परिवार की छात्रा जिसने अपनी लगन व मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। सौरबाजार प्रखण्ड के चन्दौर पंचायत के श्रवणटोला वार्ड नंबर 2 निवासी सोनाली के पिता सुनील सुमन प्राइमरी शिक्षक है और मां नूतन कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है।तीन भाई बहनो में सबसे बड़ी सोनाली है उसके बाद एक भाई और एक बहन है। परीक्षा परिणाम आते ही घर मे खुशियां छा गई। हालांकि सोनाली को उम्मीद थी कि वह प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी। पर 1 से 10 में अपना स्थान प्राप्त कर संतुष्ट दिख रही सोनाली कुल 483 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में सांतवा एवं सहरसा जिला टॉपर बनी है। आगे चलकर आईएएस बनने का सपना पालने वाली छात्रा ने मौके पर क्या कहा आइये सुनते है।
Gautam Kumar