प्रचंड गर्मी, लू एवं आगलगी से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद जिला में आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी, लू चलने की संभावना है साथ ही साथ इन दिनों में आगलगी की घटनाएँ भी बढ़ जाती है। प्रचंड गर्मी, जू एवं आगलगी से बचाव हेतु जिला प्रशासन की ओर से ऐहतियाती कदम उठाया जाना अनिवार्य है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रचंड गर्मी लू एवं आगलगी से बचाव हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों को सर्तक रहते हुए अविलम्ब आवश्यक सहयोगात्मक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।

प्रचंड गर्मी, लू एवं आगलगी से बचाव हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से आम जनता के बीच निम्न बातों का सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

1. सुबह नौ बजे के बाद और शाम पांच बजे के पूर्व बेवजह घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही सिर को मोटा तौलियों / गमछा से ढक कर घर से बाहर निकलें।

2. बिना खाना खाये हुए किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने की स्थिति में अपने साथ अल्पाहार एवं पीने का पानी अवश्य रखें।

3. आम जन अपने-अपने घरों में ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल अवश्य रखें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक के सलाह से प्रभावित व्यक्ति एवं व्यक्तियों को ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल पिलायें।

4. लू का असर दिखने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।

5. जन प्रतिनिधि गण, समाजसेवी एवं आमलोग गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्ति/व्यक्यिों को अपने क्षेत्र अंतर्गत चलन्त चिकित्सा दल से अपेक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायें।

6. सुबह 08:00 बजे के पूर्व तथा रात्रि 08:00 बजे के बाद ही घरों में खाना बनायें। इससे आगलगी की घटना कम होने की संभावना रहती है।

7. आगलगी की घटना होने पर 101 डायल कर अग्नि शमन विभाग को सूचित करें।

8. पशु-पक्षिओं के लिए अपेक्षित स्थानों पर छोटे-छोटे पात्रों के साथ-साथ अस्थायी गड्‌ढे बना कर पानी की व्यवस्था की जाय।

9. आवश्यकता पड़ने पर अंचल एवं प्रखण्ड स्तर के क्षेत्रीय पदाधिकारी, समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन से संपर्क स्थापित कर अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध करें।

10. सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि आम लोगों से प्रचंड गर्मी एवं लू से बचाव हेतु वेवजह घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध करें और इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!