आर एस के पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती

Share on Social Media

NGTV NEWS । रोहतास । आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में आज दिनांक 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर में अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने एक शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में संजय पासवान जी, राजाराम पासवान जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एन सिंह, प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा , उप प्रधानाचार्य रवि शंकर श्रीवास्तव, सह शैक्षणिक के प्रभारी बादल गुरु तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए डेहरी नगर स्थित अम्बेडकर चौक पर पहुंच कर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात बारह पत्थर के समीप अम्बेडकर नगर पहुंच कर बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, टॉफी इत्यादि का वितरण किया गया । निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि आज के समाज में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर के बताए गए सिद्धांत पूरी तरह सार्थक हैं । शिक्षा और संघर्ष के महत्व पर आधारित उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

error: Content is protected !!