संवाददाता :- विकास कुमार
NNGTV NEWS । सहरसा । सहरसा में आगामी 9 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में धूमधाम से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी जिसको लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है, उक्त बात की जानकारी सहरसा में बिहार सरकार के पीएचईडी विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है. प्रेस वार्ता के दौरान सहरसा जिला अतिथि गृह में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि 9 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी और उनके साथ – साथ भामा साह की भी जयंती मनाई जाएगी चूंकि भामा साह के बिना महाराणा प्रताप अधूरे थे. महाराणा प्रताप हिंदुस्तान के शौर्य के प्रतीक थे. उनके जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी के तमाम शीर्ष नेता भी जुटेंगे सहरसा से भी बड़ी संख्यां में लोग वहां जाएंगे।
Gautam Kumar