आरपीएफ नें रेलयात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

Share on Social Media

1000640717.jpg

संवाददाता- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत सहरसा स्टेशन पर रेलयात्रियों के बीच जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्टेशन परिसर में जहर खुरानी यात्री सामान की चोरी आदि बाबत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान रेल यात्रियो के सुरक्षित एवं सुखद रेल सफर में किसी भी अनहोनी घटना सें निजात के रेलवे के टॉल फ्री नम्बर पर सुचित करने हेतु सतर्क किया गया।आरपीएफ द्वारा जंक्शन सें खुलने वाली तथा आने वाली सभी ट्रेन का सघन तलाशी अभियान चलाया गया।ज्ञात हो कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विगत दिनों निरीक्षक प्रभारी धनंजय कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जिसमें अनाधिकृत चेन पुलिंग अनाधिकृत डिब्बे में यात्रा करना महिला बोगी में यात्रा करना एवं अनाधिकृत रेलवे क्षेत्र में प्रवेश आदि मामलों में कूल छह व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!