शिक्षक की बेटी नाव्या कुमारी को सैनिक स्कूल परीक्षा में मिला 1560वां रैकिंग स्थान

Share on Social Media

1000644368.jpg

संवाददाता- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सैनिक स्कूल की परीक्षा में सहरसा जिले के छात्राओं ने परचम लहराया। सहरसा के आनन्द नगर, गंगजला वार्ड नंबर 31 निवासी अमित कुमार व पूजा कुमारी की पुत्री नाव्या ने सफलता पाकर जिले को गौरवान्वित किया है। सैनिक स्कूल परीक्षा में इन्हें 300 अंकों में 272 अंक मिले हैं। नाव्या को ऑल इंडिया रैंकिंग में 1560 वाँ स्थान मिला है। नाव्या के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया नाव्या के पिता सहरसा जिला अंतर्गत नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बिरजाईन गांव में सरकारी शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। नाव्या के पिता ने बताया की नाव्या बचपन से ही मेधावी रही है। नाव्या ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी शत प्रतिशत अंकों के साथ सफलता पाई है। उनकी पढ़ाई आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से हुई है जो कि सुपौल जिले के पिपरा में स्थित है। वही नव्या ने बताया हमारे माता-पिता शिक्षक गण आर्यन सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। नव्या ने यह भी बताया की मैं आगे चलकर आईपीएस की तैयारी करना चाहती हूं।छात्राएं की मामा चंदन यादव एवं मामी सरकारी शिक्षिकाएं पूजा रानी एवं छात्राएं के नाना पूर्व प्रधानाचार्य अन्यदेव प्रसाद यादव व छात्रा के दादा पूर्व प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद यादव ने कहां की हमलोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है और आगे नाव्या को पढ़ाई के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!