विद्युत से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए करें संपर्क

Share on Social Media

1000644351.jpg

संवाददाता- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । विद्युत उपभोक्ताओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपभोक्ता सेवा संबंधी कार्यों फ्यूज कॉल फॉल्ट तथा लाइन आदि की मरम्मत को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित कोई दिक्कत ना हो तथा उपभोक्ताओं को सिर्फ प्राथमिकता दी जाये और कार्य प्रणाली में पेशेवर दक्षता, तत्परता और जिम्मेदारी झलके, इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने सभी संबंधित अधीनस्थ पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए फ्यूज कॉल सेंटरों की स्थिति पर विशेष बल दिया जाए कहा कि प्रत्येक क्षेत्रीय फ्यूज कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली की गहनता से जांच की जाए साथ ही उपभोक्ता के कॉल आने पर तत्काल शिकायत दर्ज कर उसका समाधान किया जाये, श्री कुमार ने 1912 हेल्पलाइन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की भी तुरंत समाधान को अनिवार्य बताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे स्वयं उपभोक्ताओं से संवाद करें और फोन उठाकर शिकायते सुने एवं समय पर उसका उचित समाधान करें।सहरसा प्रमंडल अंतर्गत जारी संपर्क सूत्र

फ्यूज कॉल सेंटर : 92644 56421

सहायक विद्युत अभियंता सहरसा शहरी: 7763815243

कनीय विद्युत अभियंता सहरसा पश्चिमी: 7763814873

कनीय विद्युत अभियंता : सहरसा पुर्वी 7763814872

सहायक विद्युत अभियंता सहरसा (ग्रामीण) : 7763815242

कनीय विद्युत अभियंता कहरा: 7763814871

कनीय विद्युत अभियंता बनगांव : 9264440882

कनीय विद्युत अभियंता महिषी : 7763818907

कनीय विद्युत अभियंता भेलाही 92644 40884 कनीय विद्युत अभियंता नौहट्टा 7763818900 कनीय विद्युत अभियंता डरहार 92641 91633

सहायक विद्युत अभियंता (सौरबाजार) :+91 62877 428 96

कनीय विद्युत अभियंता सौर बाजार: 7763814875

कनीय विद्युत अभियंता रोता: 92644 40883

कनीय विद्युत अभियंता सत्तर कटैया: 7763815096

कनीय विद्युत अभियंता पंचगछिया :92644 40881

Gautam Kumar

error: Content is protected !!