महाराष्ट्र की दलित महिला के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Share on Social Media

1000246373.jpg

संवाददाता विकास कुमार

बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाराष्ट्र की रहने वाली दलित महिला को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा।मारपीट का वीडियो सिसिटीवी में कैद हो गया है।।जो वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है।और सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नं 33 का बताया जा रहा है।तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है की तीन चार लोग मिलकर महिला को घर से खींच कर बाहर फेंक रहा।इसलिए मारपीट किया गया उस महिला के साथ क्योंकि वह महादलित समाज से आती है।गुनाह केवल इतना है उस महिला की वह अंर्तजातीय विवाह कर ली है।हालांकि इस मामले को लेकर महिला सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की भी मांग कर रखी है।जानकारी के अनुसार महिला का नाम आम्रपाली है जिसकी उम्र तकरीबन 33 साल है और मायके महाराष्ट्र है। ससुराल सहरसा के कायस्थ टोला में है।ये महिला मुंबई में देव रहस्य सीरियल के प्रोड्यूसर अमृत सिन्हा जो सहरसा के रहने वाले हैं उनसे अंर्तजातीय विवाह की है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!