कोसी में प्रलयकारी बाढ़ आने के बाद पीड़ित का जिला प्रशासन से वीडियो वायरल कर लगाया मदद का गुहार

Share on Social Media

1000234014.jpg

संवाददाता विकास कुमार

कोशी नदी में उफनाई पानी से एक तरफ जहां लोग परेशान और हलकान है वहीं दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो ने लोगों के रूह को खड़ा कर दिया है कि किस तरह कोशी की पानी के विभीषिका से लोगों की जिंदगी में आफत आ गयी है। दरअशल जिले के नवहट्टा प्रखंड अन्तर्गत सतौर पंचायत के बिरजैंन गाँव निवासी मनोज कुमार ने एक वीडियो वायरल कर शासन प्रशासन के लोगों से गुहार लगाया है कि अगर संभव है तो बिरजैंन के लोगों की जान को बचाया जाए। हालांकि इसमें कहीं दो मत नही की नेपाल बराज से पानी छोड़ने के बाद आज सहरसा के जिला प्रशासन ने पानी की संभावना को देखते हुए लोगों से पहले आगाह कर दिया कि तटबंध के भीतर बसे लोग बाहर निकल जाएं। लेकिन जो व्यक्ति बाहर नही निकल सके उनको पानी आने के बाद परेशानी बढ़ गयी है।जिला प्रशासन स्तर से अगर सुधि नही ली गयी तो पूर्वी और पश्चमी तटबंध के भीतर बसे लोगों को बढ़ते पानी के दवाव से परेशानी बढ़ सकती है। वैसे तटबंध के भीतर से वायरल इन वीडियो की पुष्टि हमारी चैनल नही करती है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!