संवाददाता विकास कुमार
कोशी नदी में उफनाई पानी से एक तरफ जहां लोग परेशान और हलकान है वहीं दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो ने लोगों के रूह को खड़ा कर दिया है कि किस तरह कोशी की पानी के विभीषिका से लोगों की जिंदगी में आफत आ गयी है। दरअशल जिले के नवहट्टा प्रखंड अन्तर्गत सतौर पंचायत के बिरजैंन गाँव निवासी मनोज कुमार ने एक वीडियो वायरल कर शासन प्रशासन के लोगों से गुहार लगाया है कि अगर संभव है तो बिरजैंन के लोगों की जान को बचाया जाए। हालांकि इसमें कहीं दो मत नही की नेपाल बराज से पानी छोड़ने के बाद आज सहरसा के जिला प्रशासन ने पानी की संभावना को देखते हुए लोगों से पहले आगाह कर दिया कि तटबंध के भीतर बसे लोग बाहर निकल जाएं। लेकिन जो व्यक्ति बाहर नही निकल सके उनको पानी आने के बाद परेशानी बढ़ गयी है।जिला प्रशासन स्तर से अगर सुधि नही ली गयी तो पूर्वी और पश्चमी तटबंध के भीतर बसे लोगों को बढ़ते पानी के दवाव से परेशानी बढ़ सकती है। वैसे तटबंध के भीतर से वायरल इन वीडियो की पुष्टि हमारी चैनल नही करती है।
Gautam Kumar