बाढ़ । बाढ अनुमंडल के मराची थाना क्षेत्र के पुरानी कसहा दियारा मे 4 साल पूर्व हत्या हुई थी। हत्या का आरोपी मोहन बिंद इस कांड का नामजद आरोपी मोहन विंद अभियुक्त था जो 4 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था पुलिस लगातार छापेमारी कर रहे थे लेकिन पुलिस को आरोपी लगातार चकमा देकर के छुप जाता था लेकिन बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहन बिंद गांव में कहीं छुपा हुआ है इस सूचना के सत्यापन पर थाना अध्यक्ष के द्वारा एक टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा छापेमारी कर कसहा दियारा के बिंद टोली मिडिल स्कूल के पास से एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गांव में चंदा के विवाद में हत्या हुई थी। पुलिस द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।