औरंगाबाद | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में नल जल योजना से बनी हर घर जल कि व्यवस्था का पाइप लाइन अचानक फट गया । जिससे मोटर सप्लाई शुरु होते ही पानी फब्बारे मारने लगे और पानी बर्बाद हो रहा। वहीं वार्डवासियों का कहना है की विगत कुछ दिनों पहले ही ये पाइप लाइन बिछाया गया है, परन्तु सुचारू रूप से पानी की सप्लाई अब तक नहीं कराया गया है। साथी ही कुछ घरों में चेहरा देखकर काम करने का भी बात को उगाही करते हुए, वार्डवासियों ने बताया कि कुछ घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं पहुंचाया गया। इस नल जल का कनेक्शन हर घर इसीलिए करवाया गया ताकि हर घर शुद्ध पेय जल पहुंच सके।
इस वर्ष बढ़ती गर्मी व घटते जल स्तर की वजह से उत्पन्न हुई पेय जल कि समस्या का निदान जब पार्षदों द्वारा नहीं कराया गया तो जानता के डीएम से गुहार पर इस फंड को त्वरित पास कराया गया था। परन्तु जब पाइप लाइन बिछाने से लेकर मेंटेनेंस तक सब कुछ वार्डपार्षदों के हाथों में हो तो देख सकते है नतीजा।