थाना के प्राइवेट चालक के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया एसपी को आवेदन

Share on Social Media

औरंगाबाद । औरंगाबाद के अमौना गांव के ग्रामीणों ने रिसियप थाना के प्राइवेट चालक के खिलाफ एसपी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि रिसियप थाना में पदस्थापित प्राइवेट चालक लालू उर्फ संतोष पिता नागदेव के द्वारा बालू माफियाओ से पैसा लेकर प्रतिदिन बालू माफियाओ से बालू बेचते हैं। जबकि इसकी सूचना पहले के पूर्व प्रशासन को दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। श्रीमान से अनुरोध है कि जांचोंउपरांत उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाए। इसके लिए हम सभी अमौना ग्रामवासी आपका आभारी रहूंगा। आपका विश्वासी ग्राम वासी अमौना थाना रिसियप जिला औरंगाबाद ग्रामीणों का हस्ताक्षर नागेंद्र सिंह, अनुज सिंह, सहेंद्र सिंह, भीम सिंह, अनिरुद्ध राम, छोटू कुमार, कुलेंद्र राम, सरजू राम, सुनील सिंह, कमलेश पांडेय, केला राम, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बसंत सिंह शामिल हैं।

error: Content is protected !!