रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना इलाके से लापता एक व्यक्ति का शव करवन्दियां थाना इलाके के कर्मा गाँव के पास नहर से पुलिस ने बरामद किया है।शव की शिनाख्त होने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक इंद्रपुरी थाना इलाके के मिठोपुर गांव के सुरेश सिंह का पुत्र ललन सिंह बताया गया है।परिजनों ने बताया कि बीते 23 अगस्त को घर से बाजार के लिए ललन सिंह निकले थे।घर नहीं लौटने पर इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दी गई थी।खोजबीन अभी जारी ही था कि आज करवन्दियां थाना क्षेत्र के कर्मा नहर से पुलिस ने ललन सिंह का शव बरामद किया।बताया गया कि उक्त व्यक्ति को नहर में डूबने से मौत हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।आगे कि कार्रवाई जारी है।