संविधान प्रस्तावना पाठ का हुआ आयोजन

Share on Social Media

औरंगाबाद । संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अंतर्गत विधिक सेवा सदन में संविधान से सम्बंधित प्रस्तावना पाठ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष राजकुमार वन ने किया और संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम ने किया। प्रधान जिला जज औरंगाबाद राजकुमार वन ने उपस्थित सभी न्यायधीशों, पैनल अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मीयो को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी,पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबों में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवंबर 1949 ई को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मा समर्पित करते हैं, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य , एडीजे पंकज मिश्रा, धनंजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार, धनंजय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, लक्ष्मी कांत मिश्रा, निशित दयाल, आंनद भूषण, उमेश प्रसाद,सौरव सिंह, एसिजेएम फतह दिवान खां, शोभा ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निधि जयसवाल ,मुसंफ स़ोभित सोरभ , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!