घर में मिला शव लोगो ने जताया हत्या का आशंका

Share on Social Media

अथमलगोला की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक महिला का शव उसके घर में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही अथमलगोला की पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को सूचना मिली की एक महिला के शव नीरपुर गांव में पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले को लेकर छानबीन में जुट गई।मृतक महिला की पहचान नीरपुर गांव निवासी अनिता चौहान के रूप में हुई है। सूचना के आलोक में पहुंची।अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की एक महिला का शव चादर से ढका हुआ था।शव के गला, कनपट्टी, सिर, बाँया आँख के उपर तेज धारदार हथियार से काटने का जख्म था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2 के नेतृत्व में मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। एफ०एस०एल० की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर जॉंच करायी गयी तथा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त गंगा देवी ,रिंकी देवी , एवं वरूण यादव की गिरफ्तार किया गया। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

error: Content is protected !!