औरंगाबाद । बिहार 13 बटालियन एन सी सी औरंगाबाद के कार्यालय में बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राज कुमार सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समादेशी पदाधिकारी कर्नल राज कुमार सिंह ने बताया कि सताइस महीने पूर्व जब वो अपना योगदान इस कार्यालय में दिये थे, तब औरंगाबाद जिले में एनसीसी कि गतिविधि बहुत हीं कम थी।
उन्होंने बताया कि अपने पुरे सताइस महीने के कार्यकाल में जिले के एन.सी.सी कैडेरो के सुनहरे भविष्य के लिए बहुत ही सराहनीय काम किये और कैडेरो को विभिन्न कैम्पो में भेजने के लिए उत्साहित किये। साथ ही जिले के कैडेरो ने गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्ली में भी भाग लिया। इसके साथ ही बेस्ट कैडेर एवं स्कालरसिप का भी लाभ बहुत कैडेर को मिला। समादेशी पदाधिकारी कर्नल राज कुमार सिंह ने अपना प्रभार बटालियन के प्रशासी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक को दिये। साथ ही इस मौके पर लेफिटिनेन्ट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि सी-ओ साहब ने अपने कार्यकाल में जितनी भी उपलब्धि हासिल किये है इस बटालियन के लिए मैं भी उनके रास्ते पर चलते हुए कैडेरो के भविष्य को आगे बढ़ाऊंगा।
इस मौके पर बटालियन के सुबेदार रमेश पात्रा, लाल बहादु सिंह, वी.एल.एम. संजय कुमार बिरेन्द्र कुमार, सतीष सिट, ANO लेकिटिनेन्ट समिशनन्द सिंह, विवेक कुमार, अक्षय जैन, अभिताभ रंजन, अजित कुमार सिंह, नरेन्द्र प्रसाद, मंजित कुमार, प्रधान लिपिक- मनोज कुमार, रंजीत कुमार, चन्द्रप्रकाश, दिपक कुमार, आदित्य कुमार, इरफान अहमद, सुनील कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, दिपक कुमार सिह के साथ-साथ अनेक सैन्य एंड असैन्य कर्मी ने उपस्थित होकर अपने समादेशी पदाधिकारी कर्नल राज कुमार सिंह को सॉल, बुके देकर विदा किये।