संवाददाता विकास कुमार
सहरसा के सुरसर नदी में डूबने से 60 वर्षिय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान वरसम ग्राम निवासी श्यामशुन्दर पासवान के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मवेशियों को पानी मे नहलाने के लिए सुरसर नदी ले गया था।जहां पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया जिससे वह डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन नदी में तलाश करने लगे लेकिन बीस घंटे के बाद बुजुर्ग की शव मिला।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।जिसके मदद से सदर अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Gautam Kumar