नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत मवेशियों को नहलाने के क्रम में नदी में फिसला पैर

Share on Social Media

1000228802.jpg

संवाददाता विकास कुमार

सहरसा के सुरसर नदी में डूबने से 60 वर्षिय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान वरसम ग्राम निवासी श्यामशुन्दर पासवान के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मवेशियों को पानी मे नहलाने के लिए सुरसर नदी ले गया था।जहां पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया जिससे वह डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन नदी में तलाश करने लगे लेकिन बीस घंटे के बाद बुजुर्ग की शव मिला।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।जिसके मदद से सदर अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!