मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन ने किया खुदकुशी 13 दिन पहले आखिरी पोस्ट

Share on Social Media

samarana-saha_1e46debcaac96eef084df86de51facc6.jpeg

Desk / RJ Simran death । रेडियो जॉकी सिमरन सिंह का घर में ही फंदे पर शव लटका मिला है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरजे सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी।

हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कथित तौर पर सेक्टर 47 इलाके में स्थित अपने किराए के घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया।  बुधवार देर रात उसका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। फिलहाल वह गुरुग्राम के सेक्टर-47 में किराए की कोठी में अपने कुछ साथियों के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों के शॉप  दिया।

दोस्तों के साथ किराये पर रहती थीं सिमरन

पुलिस ने बताया है कि , 26 वर्षीय आरजे सिमरन सिंह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से सूचना मिली, जो उसी घर में रहता था।

परिजनों ने बताई वजह

उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को अंदर बंद कर लिया  और दरवाजा नहीं खोल रही थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। सामने सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। उसके परिवार को सूचित किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ । परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।

6.82 लाख हैं आरजे सिमरन के फॉलोअर्स
सिमरन सिंह  सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। उसे ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से भी जाना जाता था। पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरन ने विगत 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी। मौत से 13 दिन पहले की आखिरी पोस्ट में उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए वीडियो डाला था। इसमें लिखा था- ‘अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।’ सिमरन अपने फैंस के साथ ऐसे फनी रील्स साझा करती थीं, जो उनके फैंस को खुश कर देती थी।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!