मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौ करोड़ रुपए का पटना को दिया सौगात

Share on Social Media

बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट।

पटना। मुख्य नीतीश कुमार ने सौ करोड़ रुपए का पटना को दिया सौगात है। साथ ही कई योजनाओं का किया शिलान्यास वही बाढ़ के बेलछी में नव निर्मित अंचल कार्यालय का किया उद्घाटन साथ ही काई योजनाओं का किया शिलान्यास एवम निर्माणधीन मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे 6 लेन सड़क और गंगा ब्रिज पर बन रहे 2 लेन रेलवे लाइन का लिया जायजा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में है। सीएम नीतीश कुमार ने पटनावासियों को करोड़ों की सौगात दिया है। प्रोजेक्टस का उद्घाटन एवम शिलान्यास किया है। साथ ही जिन प्रोजेक्टस पर काम चल रहे हैं, उनका सीएम ने निरीक्षण भी किया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जितने भी निर्माणकार्य आखिरी चरण में हैं वे 2025 के पहले पूरा करें हों जाना चाहिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र सहित बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के इलाके में CM नीतीश कुमार ने आज दौरा किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे 6 लेन सड़क और गंगा ब्रिज पर बन रहे 2 लेन रेलवे लाइन का जायजा लिय। इसके अलावा सीएम नीतीश मेगा कंपनी में उस परियोजना का भी निरीक्षण किया, जिसके माध्यम से पानी गया के फल्गु नदी में जाता है। साथ ही मरांची के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल का शिलान्यास किया साथ ही सीएम 20.45 करोड़ की लागत से बना बेलछी के नए प्रखंड और अंचल भवन का उद्घाटन किया नीतीश कुमार पहुंचे अनंत सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा पहुंचे । जहां अनंत सिंह ने उनका स्वागत किया । अयास लगाया जा रहा है विधान सभा चुनाव के तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया ।

CMNitishKumar#ngtvnewsbiharjharkhand#todaynewsinhindi#BiharPolitics#patnabihar#PatnaNews#socialmedia#india#newsupdatetoday#newsfeed##biharnewsupdate

error: Content is protected !!