सहरसा में आज नर्सरी टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का हुआ उद्घाटन

Share on Social Media

Videoshot_20241227_171620 images-1.jpeg

सहरसा । सहरसा में नर्सरी र्टीचर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का हुआ उद्घाटन। मेयर बेन प्रिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन। काफी संख्यां में लोग थे मौजूद।

हरसा में आज शुक्रवार को भारत सरकार और NCT से मान्यता प्राप्त नर्सरी टीचर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का मेयर बैन प्रिया और ज्योतिषाचार्य तरुण झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में इंस्टीच्यूट के कई शिक्षक ,शिक्षिका और छात्र छात्रा मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल में बदलने की योजना है,इसलिए NNT कोर्स करना अनिवार्य है।बिहार सरकार एवं विभिन्न राज्यों की सरकार द्वारा NTT पद पर नियुक्ति करेगी आने वाले समय में।इस इंस्टीच्यूट में प्रशिक्षण के बाद ही आंगनवाड़ी केंद्र,बाल वाटिका,पले स्कूल,प्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने योग्य होंगे।आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी टीचर ट्रेनिंग प्राप्त शिक्षकों की बड़ी संख्यां में भर्ती की योजना है सरकार की।इस इंस्टीच्यूट में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सुविधा है।खासकर लड़कियों के लिए नामांकन में विशेष छूट की व्यवस्था है। NTT प्रशिक्षण के बाद निजी और सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत रोजगार की संभावना है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!