स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू का लाल एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ने पूरे देश में अपने प्रतिभा का डंका बजाकर कमाल कर दिया है। रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू का नवम वर्ग का छात्र रोहित कुमार नेशनल स्पेस डे क्यूज कम्पटीशन में पूरे भारत में प्रथम स्थान लाकर तिलौथू ही नहीं रोहतास जिला ही नहीं बल्कि बिहार का नाम भारत के मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। गौरतलब कि बिहार का एकमात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में स्पेस लैब खोला गया है।इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मैकू राम ने बताया कि विद्यालय में 23 अगस्त को व्योमिका स्पेस अकादमी के द्वारा पूरे देश के 64 केंद्रों पर अंतरिक्ष दिवस के मौके पर अंतरिक्ष विषय पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें बिहार का इकलौता स्पेस लैब सेंटर तिलौथू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रोहित कुमार शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार का टॉपर बना था।इसके बाद व्योमिका स्पेस अकादमी (इसरो) के द्वारा देश स्तर पर नेशनल स्पेस डे क्वीज कम्पटीशन को कराया गया था।जिसमें भारत के विभिन्न दस राज्यों में कुल 64 केंद्रों पर आयोजित नेशनल स्पेस डे क्यूज कम्पटीशन में कुल 7800 बच्चे शामिल हुए थे।