Desk / पटना । 2012 बैच के आईपीएस अवकाश कुमार की गिनती एक कड़क अफसर के रूप में होती है. वर्ष 2019 में बेगूसराय में एसपी रहते उन्होंने 3 एनकाउंटर किए थे. यही नहीं 2020 में बेगूसराय के एसपी रहते केंद्रीय मंत्री बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह से भिड़ चुके हैं. गया में जब एसपी थे तो जदयू विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को उम्र कैद दिलाने में इनकी भूमिका अहम थी. अवकाश कुमार दरभंगा के एसएसपी के साथ भोजपुर के भी एसपी रह चुके हैं. पटना में उनकी पहली पोस्टिंग बतौर एसएसपी हुई.
अवकाश मूल रूप से भोजपुर के चरपोखरी थाना के सेमरांव गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार बोकारो में रहता है. अवकाश भोजपुरी हिंदी गाना गाने के शौकीन हैं. उनके पटना के एसएसपी बनने के बाद होली और अन्य समारोह में उनके द्वारा गाए गए भोजपुरी गाने सोशल मीडिया में वायरल हो गए. अभी वर्तमान में सीआईडी एसपी थे.
क्या था बेगूसराय एनकाउंटर मामला?
बिहार के बेगूसराय जिले में एसपी रहते हुए अवकाश कुमार ने 12 जनवरी 2019 को हुई एक मुठभेड़ में तीन कुख्यात को मार गिराया था. एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व स्वयं एसपी अवकाश कुमार कर रहे थे. इस एनकाउंटर में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक बगीचे में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुमंत कुमार, धर्मा यादव और बलराम सहनी का एनकाउंटर किया था.
गिरिराज सिंह से कहासुनी का मामला जानिये
आईपीएस अवकाश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सीधा-सीधा जवाब देने के कारण चर्चित हुए थे. दरअसल, मर्डर केस के एक मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें फोन कर बहुत कुछ कहा था. उस समय अवकाश कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को खुली चुनौती दी थी, जो मामला मीडिया की हेडलाइन्स में रहा था. जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी 2020 को गिरिराज सिंह ने अवकाश कुमार को अपराधियों को शह देने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप निर्दोष लोगों को पकड़ कर जेल भेज देते हैं और अपराधियों को छोड़ देते हैं.
एसएसपी ने गिरिराज सिंह से मांगा था प्रमाण
गिरिराज सिंह के इस आरोप का अवकाश कुमार ने पलटवार करते हुए जवाब दिया था कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जो आरोप मुझ पर लगा रहे हैं, उसका वह प्रमाण मुझे या मेरे वरीय अधिकारी को उपलब्ध कराएं. अवकाश कुमार ने कहा था कि मंत्री जी जिस अपराधी को प्रश्रय देने का आरोप मुझपर लगा रहे हैं, उसका नाम भी बताया जाय और प्रमाण भी दिए जाएं. उनके इस दो टूक जवाब के बाद से ही अवकाश कुमार सुर्खियों में आ गए थे.
सोना लूट केस में अवकाश कुमार ने किया था कमाल
अवकाश कुमार की एक और उपलब्धि बेगूसराय से जुड़ी हुई है. दरअसल, 12 नवंबर 2019 को गढ़हारा ओपी के ठाकुरीचक के पास अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण के दो व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर और उसके ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर करीब 15 किलो सोना लूट लिये थे. इस केस में एसपी अवकाश कुमार ने सभी लूटे गए सोना के साथ उन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इस कार्रवाई में कारोबारी ने मात्र 9 किलो सोना लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन आईपीएस अवकाश कुमार की टीम ने 14 किलो सोना बरामद किया था
Anu gupta