औरंगाबाद। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार यादव जी आह्नान पर आज बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद औरंगाबाद ने किया पुतला दहन!
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद औरंगाबाद के द्वारा आज औरंगाबाद के रमेश चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया गया, छात्र राजद जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार के द्वारा बताया गया कि बीपीएससी छात्रों का सही मांगों को सरकार के द्वारा दरकिनार कर लाठी चार्ज कर पीटा गया है , यह बहुत ही दुःखद व शर्मनाक बात है जब बीपीएससी छात्रों के द्वारा सरकार व आयोग से मांग कर रहा है कि पूरे बिहार में ली गई परीक्षाओं को रद किया जय इसपर आयोग संज्ञान नहीं लेते हुए जबरदस्ती बिहार के छात्र /छात्राओं पर जुल्म किया जा रहा है!
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष, अंकित कुमार यादव, प्रशांत यादव, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक प्रताप छात्र नेता अभिषेक बादशाह, सुरंजन कुमार, स्वास्तिक यादव, बुचन कुमार , नितीश कुमार , सुशील कुमार , मुकेश कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, अंकु कुमार,दीपक बादशाह, अभिषेक उर्फ राधे, प्रखंड अध्यक्ष देव धनंजय पाल , मोदी कुमार,रोशन कुमार यादव, अभिषेक यादव, दीनू कुमार, रौशन गुप्ता,हिमांशु कुमार,सोनू कुमार यादव, दीपक बादशाह,अन्य छात्र उपस्थित थे।
Anu gupta