मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा

Share on Social Media

IMG-20241229-WA0015.jpg

औरंगाबाद । मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गए, जिनमें कार में सवार पांच लोग और बाइक चालक व सवार शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

घायलों का त्वरित इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में किया गया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ कुमार जय ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा बाली दुर्गापुर के पांच निवासी शामिल हैं। उनके नाम हैं तथागत बनर्जी, आदिति बनर्जी, संजीव कुमार घोष, आरुषि बनर्जी, और सितमा दास घोष। इसके अलावा, बाइक चालक महुरांव निवासी शत्रुघ्न दास का पुत्र मिस्टर कुमार और बाइक पर सवार मुनारिक दास का पुत्र महेन्द्र दास भी इस घटना में घायल हुए हैं।

इस बीच, महेन्द्र दास की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। वहीं, अन्य घायलों को सदर अस्पताल में खातिरदारी और उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया, और सभी लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बाली दुर्गापुर के निवासी हावड़ा से बनारस के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं, बाइक चालक तथा अन्य लोग एक शादी के लिए रिश्तेदार के घर बनियां गांव जा रहे थे। अचानक हुई यह घटना उनकी यात्रा को एक भयानक मोड़ दे गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, स्थानीय थाना दल ने तुरंत अग्निशामक और एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने का कार्य किया। यह घटना क्षेत्र में काफी खौफनाक मानी जा रही है |

डाक्टर कुमार जय ने घटना के बाद घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल महेन्द्र दास की हालत चिंताजनक है। उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अन्य सुविधाओं के लिए रेफर कर दिया गया है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!