IPO, खुलने से पहले ही बढ़ गया भाव, 42% प्रीमियम पर लिस्टिंग की  ग्रे मार्केट में छाया यह उम्मीद

Share on Social Media

images.jpeg

डेस्क / Indo Farm Equipment IPO ।  अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अगले हफ्ते एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है. यह इस साल का आखिरी आईपीओ है. दरअसल, ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं. यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ लॉट साइज

कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था. खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,835 रुपये था. इस आईपीओ का साइज 260.15 करोड़ रुपये है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ डिटेल्स

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख नए शेयर जारी होंगे. साथ ही 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ लिस्टिंग डेट

3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 7 जनवरी को होगी.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ रजिस्ट्रार

आईपीओ के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. रजिस्ट्रार Mas Services Limited है.

ग्रे मार्केट से ग्रीन सिग्नल

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 29 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग पर यह शेयर 41.86% तक का मुनाफा करा सकता है. संभावित लिस्टिंग कीमत 315 रुपये है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!