डेस्क। मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय क्रिकेट के स्टार बन गए हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक सभी उनकी ही बात कर रहे हैं. रेड्डी ने कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया की पारी को संभाला और 114 रन बनाए. स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बेटे के शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए थे. अब मुत्याला ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की है.
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान नीतीश के परिवार ने गावस्कर से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश के पिता मुत्याला ने महान बल्लेबाज के पैर छुए. इस मुलाकात से गावस्कर भावुक हो गए. मुत्याला ने जब उनके पैर छुए और नीतीश रेड्डी के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया तो गावस्कर की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि मुत्याला के बलिदान की वजह से भारत को नीतीश रेड्डी नाम का हीरा मिला है.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
गावस्कर ने इस मुलाकात के दौरान कहा, ”हम जानते हैं कि उन्होंने कितना त्याग किया है. उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. आपकी वजह से मैं रो रहा हूं. आपकी वजह से भारत को हीरा मिला है, भारतीय क्रिकेट को हीरा मिला है.” एमसीजी के बैकरूम में मौजूद लोगों ने इस भावुक पल को कैद किया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी टेस्ट मैच के दौरान नीतीश के पिता से मुलाकात की और स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए उन्हें एक विनम्र व्यक्ति बताया.
Anu gupta