Desk / India vs Australia 4th Test Day 5 Highlights । भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 184 से हार मिली. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मेलबर्न में खेले गए टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मात दी. ऑस्ट्रेलिया की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत पर 12 साल बाद जीत नसीब हुई. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा. भारत 79.1 ओवर के बाद 155/10
ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर बल्लेबाजी की और अगर भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मेजबान टीम के निचले क्रम का यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में टीम का पलड़ा भारी रखने का मौका गंवा दिया. बुमराह हालांकि दुर्भाग्यशाली भी रहे जब नाथन लियोन के रूप में पारी में पांचवां विकेट नहीं ले पाए क्योंकि गेंदबाजी करते हुए उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया और यह नोबॉल हो गई. लोकेश राहुल ने तब स्लिप में कैच लपक लिया था. लाबुशेन ने काफी जुझारू पारी खेली लेकिन भारत को अधिक नुकसान यशस्वी जायसवाल के तीन कैच छोड़ने से हुआ.
Anu gupta