पुष्पा 2′ का तूफान, ‘मुफासा’ दिखा रही कमाल, ‘बेबी जॉन’ का हुआ बुरा हाल

Share on Social Media

pashhapa-2-mafasa-bb-jana_f8a8d29a3333bb7c0b3add839e9819d9.jpeg

DESK / मुंबई । ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। दर्शकों के प्यार ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया है। वहीं, ‘मुफासा’ (Mufasa) फिल्म भी दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, ‘बेबी जॉन’ (Baby john) का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है।

वरुण धवन के लिए साल का आखिरी महीना अच्छा नहीं रहा। दिसंबर में रिलीज हुई उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो चुकी है। वहीं, पुष्पा 2 और मुफासा का टिकट खिड़की पर जलवा कायम है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

बेबी जॉन ने किया निराश

बेबी जॉन साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का रीमेक है। मूल फिल्म को एटली ने निर्देशित किया था। वहीं, बेबी जॉन के वह निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन का तड़का भी लगाया गया था, लेकिन फिर भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।

बेबी जॉन का कैसा रहा अब तक प्रदर्शन

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पहले दिन फिल्म ने महज 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को 57.78 फीसदी की गिरावट के साथ फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म का हाल और भी बुरा रहा। शुक्रवार को फिल्म ने तीन करोड़ 65 लाख रुपये का ही कारोबार किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 23.9 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कमाई के ये आंकड़े निराशाजनक है। पहले ही वीकएंड में ही यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!