औरंगाबाद । अधिवक्ता संघ भवन में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की ओर से आचार्य कुणाल किशोर की मृत आत्मा के शान्ति लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रामजी सिंह के द्वारा किया गया। सचिन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे और सरकारी अधिकारी होते हुए भी सामाजिक न्याय लिए समर्पित रहने वाले व्यक्ति थे। सभी जाति समुदाय की लोगों को एक सूत्र में बांधकर रखने वाले सामाजिक व्यक्तित्व को चला जाना पूरे समाज के लिए एक क्षति है। उनकी कृतियों को समाज हमेशा याद करता रहेगा। समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत ही दुःखद समाचार धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन का खबर सुनकर मन बहुत ही व्यथित हो गया।उनका चला जाना बिहार ही नहीं पूरा भारत को रुला गया।वो हनुमान जी के परम प्रिय भक्त थे। वो देश के धार्मिकता के मुख्य केंद्र भी थे। श्रीराम जन्मभूमि के पास अयोध्याजी में भी इनके द्वारा श्रीराम रसोई चल रहा है। उनका स्थान को कभी भरा नहीं जा सकता उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किया गया कार्य अतुलनीय है।अधिवक्ता सतीश स्नेही ने कहा कि कुणाल किशोर जी हम सब के लिए सदैव अमर रहेंगे।समाजवादी का किया गया योगदान सदैव अतुलनीय रहेगा। इस मौके पर रामजी सिंह, लालदेव प्रसाद, संजय सिंह, लोकेश प्रसाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, आदित्य श्रीवास्तव इंद्रदेव यादव, प्रमोद कुमार सिंह सभी ने दिवांगत आत्मा के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
Anu gupta