संवाददाता विकास कुमार
खबर बिहार के सहरसा से हैं जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव वार्ड नंबर 7 में जर्जर खपड़ैल कच्चा मकान गिरने से बड़ा हादसा हुआ है.जर्जर कच्चा मकान सहित दीवार में तीन मासूम बच्चे दब गए जिसमें एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है.जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।सभी बच्चे एक ही परिवार के है जो आपस में तीनों भाई बहन है।मृतक कि पहचान पप्पू कुमार के तीन वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गई हैं। वहीं इस हादसे में पांच वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और सात वर्षीय पुत्री वैशाली कुमारी का पैर टूट जाने से दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल है।जिनका इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जर्जर कच्चा मकान के बगल से होकर रास्ते से तीनों भाई बहन गुजर रहे थे तभी तीनों मासूम हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. और दो मासूम गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।बता दें कि पीछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खपड़ैलनुमा कच्चा मकान बेहद जर्जर हो चूका था जो शुक्रवार की देर शाम हल्की बारिश होने के दौरान कच्चा मकान गिर गया।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gautam Kumar